सुविधा की बजाय दुविधा बन रहा रेलवे: एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी का पैसेंजर ट्रेन पर असर, यात्री परेशान

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:24 AM (IST)

सोनीपत : कुछ क्षेत्रों में बढ़ रहे कोहरे का असर अब लंबी दूरी की ट्रेनों पर काफी पड़ने लगा है। वहीं देरी से चल रही एक्सप्रैस ट्रेनें अब पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर असर डाल रही हैं। यही कारण है कि पानीपत से सोनीपत रेलवे स्टेशन तक आने में पैसेंजर ट्रेन 40 मिनट से लेकर 1 घंटे की देरी लगा रही है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल कुछ क्षेत्रों में बढ़ रहे कोहरे के स्तर के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर काफी असर हो रहा है। कई एक्सप्रैस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से 5  घंटे की देरी से चल रही हैं। देरी से चल रही ट्रेनों के समय में कुछ सुधार लाने के लिए रेलवे पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल भी कर रहा है। इसके बावजूद ट्रेनों में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। यहीं नहीं देरी से चलने वाली ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर डाल रही हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि पानीपत से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आने में जहां 40 मिनट से 1 घंटा तो कुरूक्षेत्र से सोनीपत आने में 1 घंटा 20 मिनट से 3 घंटे लग रहे हैं। 14507 फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रैस 1 घंटा 30 मिनट, 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर 1 घंटा 30 मिनट, 04909 पानीपत-दिल्ली पैसेंजर कैंसिल, 11058 मुम्बई दादर एक्सप्रैस 3 घंटे, 12311 नेताजी एक्सप्रैस 1 घंटा व 18309 जम्मूतवी एक्सप्रैस 1 घंटे की देरी से चली। दैनिक यात्रियों का कहना है कि रेलवे सुविधा की बजाय दुविधा बनता जा रहा है। रोजाना गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। ऐसे में यातायात के दूसरे विकल्प चुनने को भी मजबूर होना पड़ रहा है। 

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से बुक स्टाल हटाया

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर दशकों से स्थापित बुक स्टाल को रेलवे ने हटा दिया है। बुक स्टाल पर लंबे समय से खाद्य सामग्री भी बेची जा रही है। अब समय अवधि पूरी होने के कारण रेलवे ने बुक स्टाल को हटाने का निर्णय लिया है। अब सर्दी के मौसम में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चाय मिलनी मुश्किल हो जाएगी। पहले ही रेलवे स्टेशन पर 4 वर्ष से खाद्य सामग्री पाने के लिए यात्री तरस रहे हैं। अब बुक स्टॉल बंद होने से यात्रियों की और परेशानी बढ़ जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static