किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कंडेला में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 05:27 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जींद के ऐतिहासिक गांव कंडेला गांव में किसानों ने जाम लगा दिया है। कंडेला के किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर दिया है, जिसके चलते किसान आंदोलन एक बार फिर खड़ा हो उठा है।

गौरतलब है कि हिसार में गिरफ्तार हुए रवि आजाद को आजाद करने के लिए वह राकेश टिकैत पर किए हमले को लेकर और आज रोहतक में हुए किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर के किसानों में काफी गुस्सा दिखाई देखने को मिल रहा है। उसी को देखते हुए जींद के ऐतिहासिक गांव खंडेला में किसानों ने नेशनल हाइवे को जाम किया है। किसानों का साफ तौर पर कहना है जब तक रवि आजाद को पुलिस के द्वारा आजाद नही किया जाता जाम ऐसे ही लगा रहेगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static