Sirsa: कालिंदी एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार करने की उठी मांग, यात्रियों को होगा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:32 PM (IST)

सिरसा: भिवानी से प्रयागराज के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार किए जाने की मांग उठने लगी है। इस मांग को लेकर समाजसेवी राजीव मुंजाल ने सिरसा की पूर्व भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल, डी.आर.एम. रेलवे व केन्द्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा है। मुंजाल ने बताया कि इस ट्रेन के सिरसा तक विस्तारीकरण के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा।

अगर कालिंदी एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार कर दिया जाए तो यह ट्रेन प्रयागराज से शाम 3:50 पर चलकर अगले दिन सुबह सवा 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद दिल्ली से सुबह पौने 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे सिरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5 बजे सिरसा से चलकर रात पौने 11 बजे दिल्ली और अगले दिन दोपहर पौने 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मुंजाल ने बताया कि सिरसा से प्रयागराज की दूरी 942 किलोमीटर है।

मुंजाल ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस 9 घंटे तक भिवानी स्टेशन पर ठहराव करती है और इस समय का सदुपयोग करते हुए इसका विस्तार बवानीखेडा, हांसी, सातरोड के साथ हिसार व सिरसा में ठहराव किया जा सकता है। इसके विस्तारीकरण से भिवानी-सिरसा के बीच यात्रियों को यूपी के लिए दैनिक सुविधा का भी लाभ मिल सकेगा। राजीव मुंजाल ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल से निवेदन किया कि वे केन्द्रीय रेलमंत्री के समक्ष इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाकर कालिंदी एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार सुनिश्चित करवाने का काम करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static