हाथ में आटा और बोरी ले महिलाओं का प्रदर्शन, सरकारी डिपो में घटिया आटा मिलने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 09:01 PM (IST)

यमुनानगर की हमीदा कॉलोनी में हाथ में आटे की थालियां व आटा बैग लेकर महिलाओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि डिपो से मिलने वाला आटा इन लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। आटा काफी गंदा मिल रहा है और उसमें कीड़े तक मिलते हैं और जब आटे से रोटी बनती है तो वह खाने से पहले ही सूख जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Sharma

Related News

static