Charkhi Dadri में Dengue का खतरा बढ़ा: सिविल अस्पताल में गंदे पानी का भराव, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:33 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : बरसात का मौसम जारी है और गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं। इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल परिसर में गंदे पानी के भराव से डेंगू फैलने का भी खतरा बना है। मरीजों का इलाज करने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के हालात ऐसे हैं कि मरीज स्वस्थ होने के बजाये डेंगू लेकर निकल रहे हैं। हालांकि अब तक डेंगू के तीन केस सामने आए हैं बावजूद गंदे पानी पर पनप रहा लारवा संख्या बढ़ाने के लिए काफी है। विभाग का दावा है कि स्थित कंट्रोल में है और विभाग की टीमें फील्ड में उतरी हुई हैं।

बता दें कि पिछले वर्ष दादरी जिले में डेंगू के ज्यादा थे वहीं अबकी बार इस समय डेंगू के मात्र तीन केस ही सामने आये हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए टीमें बनाकर फील्ड में उतारी हैं। दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत कहावत स्वास्थ्य विभाग पर सटीक बैठती है। दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के तीन मामले मिल चुके हैं। सिविल अस्पताल में जगह-जगह जलभराव के चलते डेंगू का खतरा बन रहा है। 

आरएमओ व मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल अरोड़ा ने बताया कि डेंगू को लेकर स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे है। इसके अलावा टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए। बताया कि अब तक अनेक घरों में लारवा मिला है। विभाग द्वारा लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं और नहीं मानने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं डेंगू के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है और दूसरे विभागों से भी डेंगू पर अंकुश लगाने बारे मदद ली जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static