टोहाना में गहराया डेंगू का खतरा, 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 07:45 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित बाजीगर मोहल्ला में 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत डेंगू के चलते हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क हो गई है। विभाग की टीम द्वारा कॉलोनी के घरो में सर्वे किया गया। डेंगू का लारवा मिलने पर लोगों को नोटिस भी दिए गया।

 

PunjabKesari

 

कॉलोनी के घरों में लारवा मिलने पर दिए जा रहे नोटिस

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलोनी में करीब 75 घरों में सर्वे किया तथा लोगों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस बारे में नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ राजेश सिंगला ने बताया कि हिसार के सर्वोदय अस्पताल में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले बच्चे का इलाज टोहाना के निजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने कहा जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू से मौत होने की पुष्टि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार ही डेंगू की पुष्टि की जा सकती है। फिलहाल एहतियात के तौर पर कॉलोनी के घरों में सर्वे लगातार जारी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static