कैथल में ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की रेड, MTP पकड़ी

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:52 PM (IST)

ब्यूरोः कैथल के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैथल के ऋषी नगर स्थित ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर छापेमारी की, जिसमें अस्पताल की एक कर्मचारी के बैग से 4 गर्भपात किट बरामद की गई। इसके अलावा अस्पताल की डॉक्टर रिचा शर्मा के पास से 9 खाली गर्भपात किट के रैपर बरामद किए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जब अस्पताल इस संबंध में कोई कागजात मांगें, तो वह दिखा नहीं पाए और न ही इनके पास इस तरह के इलाज की कोई अथॉरिटी है। 

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की महिला कर्मचारी और अस्पताल की डॉक्टर ऋचा शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। इस छापेमारी में कैथल की PNDT टीम, ड्रग कंट्रोल टीम व पुलिस विभाग की टीम और स्टेट नारकोटिक की टीम शामिल थी। 

इस मामले को लेकर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर चेतन वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर छापेमारी। इस छापेमारी में गर्भपात किट बरामद की है। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारी और अस्पताल की डॉक्टर ऋचा शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static