आबकारी विभाग के बेडे़ में जुड़ी नई गाड़ियां, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पंचकुला में आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए खरीदी गई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 नई गाड़ियों को रवाना किया गया है, जबकि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। जिसके कारण उनका मोबिलिटी तथा इन्फोर्स्मेंट का काम बढ़ा है। अब नई गाड़ियां मिलने से उनको चेकिंग आदि के कार्यों में आसानी होगी तथा विभाग का काम सरल होगा।

 गठबंधन को लेकर कोई संशय नहीं, प्रदेश की प्रगति के लिए मजबूती से चलेंगेः डिप्टी सीएम

पत्रकारों द्वारा पूछे गए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर न तो मुझे संशय है और न ही सीएम मनोहर लाल को संशय है। उन्होंने कहा कि जहां बात किसी और के संशय की है तो वही बेहतर जवाब दे पाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार को साढ़े तीन साल होने वाले है। साढ़े तीन साल पहले लोग कहने लगे थे कि गठबंधन टूटेगा, गठबंधन टूटेगा, लेकिन मुझे और सीएम को पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए गठबंधन इसी मजबूती के साथ चलेगा।

विधनसभा से पहले लोकसभा व निकाय चुनावों को लड़ा जाएगाः डिप्टी सीएम

आगामी चुनावों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा, तीन नगर निगमों, 10 से ज्यादा नगर पालिकाओं और परिषदों का चुनाव होना है। अभी मजबूती से पहले इन चुनावों को लड़ा जाएगा। राजनीतिक पार्टी तो साल के सभी 365 दिन चुनावी मोड़ में रहती है, जो भी चुनाव आएगा, कार्यकर्ता मेहनत करते मजबूती के साथ लड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static