डिप्टी CM बोले- बाढ़ से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार, केजरीवाल को नहीं करनी चाहिए राजनीति
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 06:08 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा के 13 जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री लगातार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोनीपत के साथ-साथ पलवल के दौरे पर थे।
सोनीपत पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा से राहत बचाव के कार्य शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राहत बचाव के कार्य कर रही है और जहां-जहां कटाव हुआ है वहां-वहां कटाव को भरने के लिए काम किया जा रहा है।
इस आपदा के समय हमें नहीं करनी चाहिए राजनीति- दुष्यंत चौटाला
वहीं अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में बाढ़ के लिए हरियाणा को जिम्मेवार ठहराने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए और फरीदाबाद और पलवल दिल्ली के बाद आता है और आज पलवल में हम में एनडीआरएफ और एयर फोर्स के जरिए राहत बचाव का कार्य जोरों शोरों पर शुरू करवाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)