CM सैनी का सख्त एक्शन, XEN समेत 3 अधिकारी सस्पेंड, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के XEN निशांत कुमार, SDE पुनीत मित्तल और JE नसीम अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंस, लखनौर साहिब में प्रस्तावित डिप्लोमा कॉलेज के निर्माण कार्य में अनियमितताएं सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। सरकार ने कहा है कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दोषियों पर आगे कठोर कदम उठाए जा सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static