डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्डा ने निभाया मानवता का फर्ज, हादसे में घायल को तुरंत पहुंचाया अस्पताल
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:39 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्डा अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ से जींद जा रहे थे तो बीच रास्ते नेशनल हाईवे हिसार चंडीगढ़ पर नरवाना में हरियल चौक के पास पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक घायल हो गया।
यह दृश्य जब डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवाकर घायल की मदद की और घायल को अपनी पायलट गाड़ी से नरवाना के सामान्य अस्पताल में खुद लेकर गए और अपना डॉक्टर का धर्म निभाते हुए सामान्य अस्पताल में घायल का उपचार किया। अगर डॉ मिड्डा समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाते तो घायल की तबीयत बिगड़ सकती थी।
बता दें कि डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्डा पेशेवर डॉ का क्लिनिक भी चलाते थे और इससे पहले भी जब कई घायल देखते है तो तुरंत सेवा परमो धर्म समझते हुए उन्हें बचाने में जुट जाते है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)