जुलाना में कोहरे की वजह से टकराए दर्जनों वाहन, रोडवेज बस के 4 यात्री घायल, लंबा जाम लगा

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 05:04 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-152D पर सुबह कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना गंभीर था कि हाईवे की तीनों लेनों में लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, अंबाला से नारनौल की ओर जा रहे वाहनों की रफ्तार कोहरे के कारण थम नहीं पाई और एक के बाद एक दर्जनों वाहन टकराते चले गए। इस दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की एक बस, चार ट्रक और कई छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस में सवार चार यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना सहित आसपास के तीन पुलिस थानों की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस और प्रशासन ने हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल कराया।

PunjabKesari

पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम दृश्यता रही है। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और सभी को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में गति नियंत्रित रखें और सावधानी बरतें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static