बैन गानों पर डिप्टी स्पीकर का बयान, जानिए सिंगर मासूम शर्मा के गानों पर क्या कहा...
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 04:59 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद विधायक और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीन बार बीजेपी ने अपना सरकार बनाने काम किया है, तो कांग्रेस ने भी लगातार तीन विधानसभा सत्र में विधायक दल का नेता नहीं चुननकर हैट्रिक लगाने का काम किया है। कांग्रेस सांसद शैलजा जो टैक्स बढ़ाने को बात करती है, उन्हें की नेताओं ने टैक्स को बढ़ाने की बात कही थी।
वहीं हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर मिड्ढा ने कहा कि जो भी कलाकार समाज में गलत गाने का प्रचार करते हैं तो, उन सभी के गानों को हटाया जाना चाहिए। चाहे वह गायक कोई भी हो। जिन गानों से समाज में गलत असर जाये वो बैन होने ही चाहिऐं, ये किसी एक बात नहीं है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज को किस दिशा में ले जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)