डेरा प्रबंधक रंजीत हत्या मामला: सीबीआई कोर्ट में आज शुरू होगी फाइनल बहस

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 11:33 AM (IST)

पंचकूला(उमंग): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ विचाराधीन डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या के मामले में आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में होगी। सुनवाई के दौरान आज आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण लाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश होंगे।

वहीं आरोपी सबदिल, अवतार व जसबीर प्रत्यक्ष रूप से पेश होंगे, जबकि आरोपी इंद्र उम्रदराज होने के चलते हाजरी माफी पर है। आज इस मामले में फाइनल बहस शुरू की जाएगी। बता दें कि साध्वियों से बलात्कार के आरोप सामने आने के बाद रंजीत ने सिरसा डेरा प्रमुख के साथ कथित तौर पर मतभेद हो गए थे।

डेरा से खुद को दूर करने वाले रंजीत को जून 2002 में सिरसा बुलाया गया था और आरोपी अवतार सिंह और इंद्र सेन ने राम रहीम से माफी मांगने के लिए धमकी दी थी। डेरा सच्चा सौदा के पांच सदस्य अवतार, इंद्र सेन, कृष्ण लाल, जसबीर सिंह और सबदिल सिंह ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के इशारे पर रंजीत को खत्म करने की साजिश रची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static