हरियाणा से चीन में भेजी गई यहां के बैंक खातों की डिटेल, फिर हुआ Fraud का खेल शुरू... 4 साइबर आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:16 AM (IST)

करनाल: साइबर ठगी के मामले में पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया है। एक आरोपी के तार चीन में बैठे व्यक्ति से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। कमीशन के आधार पर आरोपी यहां के बैंक खाते की डिटेल चीन भेजते थे और चीन में बैठे मास्टरमाइंड उन खातों में फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर कर देते थे। आरोप है कि पकड़े गए युवक यहां से बैंक खातों की डिटेल ट्रांसफर करते थे।
करनाल साइबर थाने के एस.एस.आई. मुकेश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपनी जान पहचान के लोगों को कमीशन देकर उनसे बैंक खाते ले लेते थे और उन खातों को चीन में बैठे मास्टरमाइंड के पास भेज देते थे। चीन में बैठा मास्टरमाइंड भारत के लोगों के साथ फ्रॉड करके उनके पैसे बैंक
अकाऊंट में ट्रांसफर कर लेता था। इसके बाद असली खेल शुरू हो जाता था। बैंक खाते में आए पैसे को मास्टरमाइंड तुरंत ही बिटकॉइन आदि के माध्यम से खरीद लेता था, जैसे बिटकॉइन 9495 का होता है और उसे पैसे से वे लोग यानी कि बिटकॉइन बेचकर उसे लगभग 107 या 108 रुपए में खरीदते थे जिससे उन्हें मुनाफा होता था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि करनाल में एक व्यक्ति लोगों से कमीशन लेकर बैंक अकाऊंट हासिल कर रहा है जिसके आधार पर अपराध किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपियों के तार जुड़ते चले गए। एक आरोपी को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से करनाल से संबंधित करीब 15 खाते मिले हैं।