देवेंद्र कादियान ने चुनाव प्रचार किया तेज, चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही...जनता वोट की चोट से देगी जवाब

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 11:27 AM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रचार करने में जुटी हुई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रही है। गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान का प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों पर है। कादियान ने शेखपुरा, सैय्या खेड़ा, कैलाना, पुरखास राठी समेत अन्य जगहों पर जनसभा की। यहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि हमें किसी से कोई द्वेष नहीं है। इसके बावजूद विरोधी के समर्थकों द्वारा उनके साथ रहने वाले लोगों को धमकियां देना निंदनीय है। इस तरह से चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसका जवाब जनता वोट की चोट से देगी।  कादियान ने कहा कि गन्नौर के कई गांव में कांग्रेस के सीनियर नेता आया तो, उससे जबरदस्ती बुलवाया कि देवेंद्र कादियान को खट्टर ने उठा रखा है और उसकी गोद में जा बैठेगा। 2019 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था और अब फिर वही बात हुई, भाजपा ने ऐसे आदमी को टिकट दी, जिसने लोकसभा चुनाव में खुलकर कांग्रेस के लिए वोट मांगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें धक्के मारकर निकाल दिया, लेकिन हलके की 36 बिरादरी ने उन्हें संभाला।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static