चुनाव की तारीख में तब्दीली का देवेंद्र कादियान ने किया स्वागत, अपने टिकट को लेकर भी आश्वस्त नजर आए

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 03:03 PM (IST)

गन्नौर(कपिल शांडिल्य): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में हलचल बढ़ चुकी है। दरअसल भाजपा में टिकट बंटावारे पर घमासान मचा हुआ है। कई संभावित उम्मीदवारों का भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और आलाकमान से प्रत्याशी को टिकट न देने की अपील कर रहे हैं। वहीं गन्नौर विधानसभा से टिकट की दावेदारी ठोक रहे देवेंद्र कादियान लगातार अपनी दावेदारी पेश कर जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं।

PunjabKesari

गन्नौर हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान देवेंद्र कादियान ने चुनाव की तारीख बदलने पर कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। छुट्टी के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होता, इसलिए प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।  

वहीं टिकट की लिस्ट आने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा राष्टीय पार्टी है, यहां पर संगठन फैसला करता है और कम से कम 2 लिस्ट आती है, जो कि करीब करीब तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को 50 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि करीब 50 हजार वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर उन्हें करनाल भेजने का काम करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static