DG आलोक राय आज होंगे सेवानिवृत्त, नए नाम पर मंथन तेज... सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:33 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के डी.जी. जेल आलोक नराय 31 दिसम्बर को कार्यमुक्त हो जाएंगे। दरअसल आलोक राय 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो गए थे जहां उन्हें सरकार की ओर से 3 महीने की एक्सटेंशन मिली थी। डी. जी. जेल के पद से कार्यमुक्त होने से दिन पहले पंचकूला स्थित बेल मुख्यालय में आलोक राय ने मीडिया से बातचीत की। राय ने कहा कि सरकार ने अगर कोई नई जिम्मेदारी सौंपी तो वे करेंगे। फिलहाल बतीर जेल महानिदेशक वह अपने कार्यकाल को बेहतर मानते हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने गैंगेस्टरों का जेलों में रुतबा खत्म करने के लिए प्रदेश भर में 52 गैंगस्टर की जेल ट्रांसफरकी। पहले हो चरण में उन्होंने एक साथ 27 गैंगस्टरों के साथ ऐसा किया। जेल ट्रांसफर की शुरुआत में प्रदेश के उच्च पदासीन अधिकारियों ने 3 स्तर पर इसको पैक किया।व

81 फीसदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है पेशी

वेलों में अब कैदियों को पेशी पर ले जाने के लिए कोर्ट जाने की जरूरत नहीं होती। करीब ३१ प्रतिशत पेशी बीडियी कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाई जाती है। पहले गैंगस्टर पेशी पर जाते थे तो उनके चेले वीडियो बनाकर गानों के साथ रील चलाते थे। गैंगस्टर का महिमामंडन होता था, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

जेल मुख्यालय के बाहर खोला आऊटलेट

जेल महानिदेशक आलोक राय ने बताया कि जेल मुख्यालय के बाहर जेल में बने उत्पादों का आऊटलेट खोल दिया गया है, जिसमें फर्नीचर, बेकरी का सामान, एलोवेरा से बने प्रोडक्ट सहित काही चीजें उपलब्ध है। आऊटलेट में मौजूद आइटम के अलावा भी आप ऑर्डर पर जेल से फर्नीचर बनवा सकते है।

पांच जेलों में शुरू हुए वोकेशनल और आई.टी.आई. कोर्स

हरियाणा की पांच जेली-गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद में वोकेशनल ट्रेनिग और आई.टी. आई. कोर्स शुरू किए जा चुके है। इन जेली में कक्षाओं के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए है। इस पहल के लिए जेल विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static