डीजीपी जेल आलोक राय पहुंचे अंबाला जेल, बोले- गैंगस्टरों को अब नहीं मिलेंगा VIP ट्रीटमेंट

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:52 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा पुलिस ने जेलों में गैंगस्टरों पर सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार को डीजीपी जेल आलोक राय ने मीडिया टीम के साथ अंबाला सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टरों को किसी भी प्रकार की वीआईपी सुविधा नहीं दी जाती। वे अन्य कैदियों की तरह ही रहते हैं और उन्हें जेल के अंदर मैन्युअल कार्य करने पड़ते हैं।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जेल में बंद अपराधियों और गैंगस्टरों को आम बंदियों की तरह ही खाना और सुविधाएं मिलती हैं। उनके लंबे बाल, महंगे कपड़े पहनने जैसी छूट समाप्त कर दी गई हैं। सभी कैदियों को समान नियमों के तहत काम करने और अनुशासन में रहने की अनिवार्यता है।

डीजीपी आलोक राय ने कहा कि हरियाणा के जेलों में कोई भी अपराधी विशेष दर्जा प्राप्त नहीं है और न ही किसी को विशेष व्यवहार दिया जाता है। उन्होंने समाज से अपील की कि किसी भी गैंगस्टर का महिमामंडन न किया जाए, क्योंकि वे सामान्य कैदियों की तरह ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने जेल परिसर में बने रेडियो स्टेशन और पुराने फांसी स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि कैदियों को भोजन में दाल, सब्जी और रोटी दी जाती है, सप्ताह में एक दिन खीर और चिकित्सक की सलाह पर ही चावल दिया जाता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static