विधानसभा चुनावों को लेकर AAP ने कसी कमर, ढांडा ने बताया प्रमुख नेताओं की रैलियों का शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस  की। कॉन्फ्रेंस के दौरान ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। किसी पार्टी ने अब तक ऐसा चुनावी अभियान नहीं चलाया। आप आने वाले दिनों में हरियाणा में अपनी ताकत झोंकेगी। अगले 15 दिनों में आम आदमी पार्टी 45 बड़ी रैलियां करेंगी। हर 2 विधानसभा पर एक चुनावी रैली होगी। ढांडा ने कहा कि AAP के बड़े नेता रैलियों में शामिल होंगे। सुनीता केजरीवाल, RS MP संजय सिंह, RS MP संदीप पाठक शामिल होंगे।  स्टेट की पूरी लीडरशिप शामिल होगी। 26 तारीख से अभियान की शुरुआत होगी। 

जानें कब और कौन रैली को करेगा संबोधित  

  • बरवाला, डबवाली में कल रैली होगी जिसको सीएम मान संबोधित करेंगे। 
  • 27 को सढ़ौरा व 28 तारीख को गढी सांपला, किलोई भिवानी में सुनीता केजरीवाल रैली करेंगी। 
  • पानीपत रुरल, आदमपुर, फतेहाबाद में 28 और 29 को संजय सिंह जी रैली करेंगे। 
  • नारायणगढ़, गुहला में 30 को सीएम मान रैली करेंगे।
  • करनाल, जींद में 31 को सुनीता केजरीवाल रैली करेंगी। 
  • 3 अगस्त को उचाना कलां, रानिंया में सुनीता केजरीवाल और शाहाबाद में संजय सिंह रैली करेंगे। 
  • 4 अगस्त को  बल्लभगढ़, सोहना में सुनीता केजरीवाल रैली करेंगी
  • सोनीपत, असंध, पेहवा में 4 अगस्त को  सीएम मान करेंगे संबोधित 
  • महेंद्रगढ़, रोहतक में 4 अगस्त को संजय सिंह रैली करेंगे
  • 7 अगस्त को सीएम मान दादरी, बहादुरगढ़ में रैली करेंगे 
  • 8 अगस्त को कांलावाली और हांसी में संजय सिंह रैली करेंगे 
  • 9 अगस्त को यमुनानगर और पुंडरी में संजय सिंह रैली करेंगे 
  • 10 अगस्त को नारनौल और बेरी में सुनीता केजरीवाल रैली करेंगी
  • 11 अगस्त को टोहाना और नलवा में सुनीता केजरीवाल रैली करेंगी
  • 11 अगस्त को गुड़गांव और हथीन में संजय सिंह रैली करेंगे
  • 12 अगस्त को घरौंडा और गोहाना में मुख्यमंत्री मान रैली करेंगे
  • 12 रादौर को अंबाला सिटी में संजय सिंह रैली करेंगे 


     

एक मौका हरियाणा के बेटे को जनता दे- अनुराग ढांडा 

इस दौरान ढांड़ा ने कहा कि रैलियों के माध्यम से पांचों गारंटियों को जनता के सामने रखेंगे। कोई भी पार्टी आज तक मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं कर पाई। एक मौका हरियाणा का बेटे को जनता दे। प्रदेश की जनता के सामने तीसरा विकल्प प्रस्तुत करेंगे। तीसरा रास्ता आम आदमी पार्टी की तरफ आता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static