हिसार में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: दुकान को अवैध बताकर धमकाया, फिर न तोड़ने के नाम पर मांगे पैसे
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 12:31 PM (IST)
हिसार : एन्टी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने जिला नगर योजनाकार विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जे.ई.) गिरीश कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पेटवाड़ गांव के सुमित ने शिकायत दी थी।
पेटवाड़ के सुमित ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि जे.ई. गिरीश कुमार उसकी पी.वी.सी. सीट पैनल की दुकान को अवैध बताकर न तोड़ने के नाम पर रिश्वत मांग कर रहा है। सुमित ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम को गिरीश कुमार उसकी दुकान पर आया और खुद को अधिकारी बताकर दुकान के आगे मापतोल करने लगा।
पूछताछ करने पर उसने कहा कि यह दुकान अवैध है और नोटिस भेजकर दुकान तोड़ी जाएगी। सुमित के अनुसार जे.ई. ने कहा कि अगर कार्रवाई रुकवाना चाहते हो तो 50 हजार रुपए देने होंगे। बातचीत करने पर 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान सुमित ने फोन में बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली। सुमित ने ए.सी.बी. कार्यालय में शिकायत दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)