किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर ढांडा का पलटवार, बोले- टिकैत भाइयों को पाकिस्तान जाना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:08 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पहलगाम आतंकी हमले पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने किसान नेता राकेश और नरेश टिकैत को जमकर घेरा है। महीपाल ढांडा ने कहा कि टिकैत भाइयों को शर्म आनी चाहिए। ढांडा ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारे निहत्थे भाईयों को धर्म पूछकर मार डाला और टिकैत उनके प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं। 

महिपाल ढांडा ने कहा कि कुछ लोग तुगलकी और ज्यादा बुद्धिमान होते हैं इन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा है। जो ये कहते है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, उनको मैं कहना चाहता हूं कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर, कलमा पढ़वाकर  बॉडी के पार्ट देखकर हमारे भाइयों पर गोलियां मारी हैं। ढांडा ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे भाइयों को मारा है और जिन लोगों ने मरवाया है उनको कल्पना से भी परे सजा मिलेगी। जिसके लिए सरकार कड़ा फैसला ले रही है। भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है, समय और जगह अब सेना तय करेगी।

पानी पर सिर्फ राजनीति की गई- ढांडा

अभय चौटाला के बयान पंजाब के लोग और पंजाब सरकार लातों के भूत हैंं ये बातों से नहीं मानते के बयान पर ढांडा ने पलटवार करते हुए कहा कि पानी का मसला आपके दादा और पिता के समय में भी था, उस समय ये लात और बात कहां थीं? वहीं पानी के मसले पर बात करते हुए ढांडा ने कहा कि इनकी मानसिकता सामने आ रही ह। पहले भी पंजाब के राजनीतिक दलों ने अपने छोटे भाई हरियाणा की हत्या की और हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों ने पानी के संकट पर कभी विचार नहीं किया। इन्होनें सिर्फ परिवारवाद और बाहों में बाहें डालकर राजनीति की है। क्यों चौधरी देवीलाल, ओपी चौटाला और भूपेंद्र हुड्डा ने इस पानी संकट को क्यों इतना बड़ा घाव बनने दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static