किसान के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही केंद्र सरकार: धनखड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): साल 2021-22 खरीफ की फसल पर एमएसपी बढ़ाने पर केंद्र का आभार प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए है। किसान की आय में बढ़ोतरी और उसके जीवन स्तर में सुधार भाजपा का लक्ष्य है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है। केंद्र सरकार के खरीफ की फसल के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए यह बताया है कि किसान के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है।

बढ़े हुए समर्थन मूल्य के निर्णय का स्वागत करते हुए धनखड़ ने बताया कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य को  72 रूपये, तिल के भाव में 452 रूपये, उड़द के भाव में 300 रूपये तक बढ़ाकर खेती को लाभकारी बनने की तरफ बढ़ाया है। मोदी सरकार पिछले सात साल से किसानों की फसल पर 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देने पर काम कर रही है। धनखड़ ने कहा कि बाजरा पिछली बार 78 करोड़ क्विंटल खरीदा गया है, हमारे दक्षिणी हरियाणा के किसान बाजरा उगाते हैं। बाजरा के एम एस पी में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बाजरा लाभांश में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं। जिसका लाभांश 85 % है। केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने लिये सतत प्रयास कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static