धनखड़ बंधुओं ने बलराज कुंडू पर फिर लगाए आरोप- बोले केएमपी में किया 200 करोड़ का घोटाला(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:13 AM (IST)

रोहतक(मैनपाल): महम से विधायक बलराज कुंडू एक बार फिर धनखड़ बंधुओं ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बलराज कुंडू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित धनखड़ बंधुओं ने पत्रकार वार्ता कर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। रमेश धनखड़ ने कहा कि कुंडू ने के.एम.पी. (कुंडली, मानेसर, पलवल हाईवे) में करीब 200 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।  

मैना पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रमेश धनखड़ ने कहा कि बलराज कुंडू फर्जी हस्ताक्षर करके झूठा शपथ पत्र दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। धनखड़ बंधुओं ने कहा कि कुंडू की वजह से जोधपुर एयरपोर्ट पर जिस ठेकेदार ने काम किया था, वह भी कर्ज में बैठ गया और आखिरकार उसे सुसाइड तक करना पड़ा। 

धनखड़ बंधुओं ने कहा कि बलराज कुंडू की जितनी भी बेनामी सम्पत्ति है, उसकी जांच होनी चाहिए। रमेश धनखड़ ने कहा कि बलराज कुंडू मेरे मामले को पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर तथा भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा की तरफ गलत मोड़ देने की कोशिश में हैं। मेरा किसी भी राजनेता से कोई लेना-देना नहीं है तथा मैं अपने रुपए मांग रहा हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static