धर्मेंद्र का हरियाणा से था खास रिश्ता, इस शहर में बिजली विभाग में करते थे नौकरी, जानें दिलचस्प जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:19 PM (IST)
डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हरियाणा से जुड़ाव किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फिल्मी करियर शुरू होने से पहले भी उनका इस प्रदेश से गहरा संबंध रहा। संयुक्त पंजाब-हरियाणा के दौर में वर्ष 1954-55 के दौरान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने पानीपत जिले के समालखा में बिजली विभाग में कुछ महीनों तक नौकरी की थी। यही समय उनके हरियाणा से जुड़ाव की पहली कड़ी बना, जिसे वे हमेशा विशेष रूप से याद करते रहे।
अभिनेता के राजनीतिक जीवन के दौरान भी उनका हरियाणा से नाता लगातार मजबूत होता गया। बीकानेर से सांसद रहने के दौरान वे कई बार हरियाणा आए। सिरसा की तारा बाबा कुटिया में उनकी उपस्थिति ने लोगों में खास उत्साह जगाया। वहीं भिवानी जिले के गांव गागड़वास से उनका संबंध लगभग 4 दशक पुराना बताया जाता है।
हरियाणवी व्यंजनों का लुत्फ उठाया था
गागड़वास निवासी कांग्रेस नेता नरेंद्र राज गागड़वास ने बताया कि वर्ष 2006 के आसपास धर्मेंद्र उनके घर आए थे। उस दौरान उन्होंने पारंपरिक हरियाणवी भोजन चूरमा, दही और लस्सी का स्वाद लिया। नरेंद्र राज के अनुसार धर्मेंद्र उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते थे और मुलाकात के समय पूरा स्नेह देते थे। राजनीति में सक्रिय रहने के दौरान धर्मेंद्र उनके भाषण भी सुना करते थे, जिससे दोनों परिवारों का रिश्ता और गहरा होता गया।
मुरथल में ढाबे का किया था उद्घाटन
धर्मेंद्र के हरियाणा दौरे यहीं तक सीमित नहीं रहे। 23 फरवरी 2018 को वे सोनीपत पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुरथल में ढाबा हब के बीच ‘गर्म-धर्म ढाबा’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें देखने पहुंचे थे। हरियाणा के प्रति उनका लगाव, यहां के लोगों से आत्मीय रिश्ता और पुराने अनुभव आज भी प्रदेशवासियों की यादों में ताजा हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)