नमो भारत ट्रेन के लिए इस जगह बनेगा नया रेलवे स्टेशन, इन 2 विभागों से मांगी जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:17 PM (IST)

रेवाड़ी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन परियोजना के तहत रेवाड़ी के धारूहेड़ा में स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। निगम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) से स्टेशन निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
यह प्रस्तावित स्टेशन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनाया जाएगा, जहां यात्रियों के लिए दोनों दिशाओं से प्रवेश और निकास की सुविधा होगी। योजना के मुताबिक स्टेशन अरावली पर्वतमाला के निकट विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित भूमि में से करीब 3 एकड़ जमीन HSIIDC के अंतर्गत है, जबकि 2 एकड़ भूमि HSVP के पास है।
पहले स्टेशन के लिए 4 एकड़ भूमि प्रस्तावित थी, लेकिन अब मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन की योजना के चलते एक एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है। NCRTC ने नई योजना तैयार कर संबंधित विभागों को भूमि जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ताकि स्टेशन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)