फिर दिखा डायल 112 का कमाल, फायर ब्रिगेड से पहले पहुंची पुलिस, गेहूं की फसल को बचाया
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 07:28 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी): हरियाणा पुलिस का नारा है सेवा सुरक्षा और सहयोग और हरियाणा पुलिस ने डायल 112 के तहत हर थाने में एक पीसीआर तैनात कर रखी है और इस पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों का काम होता है 12 मिनट में फरियादी तक पहुंचना और हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए गांधीनगर के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में लगी आग की सूचना मिलने के बाद डायल 112 में तैनात एएसआई सुरेंद्र , हेड कांस्टेबल मुकेश और अजय मौके पर पहुंचे और आग लगी देखी तो दोनों ने आग की परवाह ना करते हुए पेड़ से टहनी तोड़कर आग पर काबू पा लिया ।
पुलिस द्वारा आग पर काबू पानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद सोनीपत पुलिस की चारों तरफ तारीफें हो रही हैं, इस पर जानकारी देते हुए गन्नौर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गूमड़ रोड़ के खेतों में आग लगी है, जिसके बाद डायल 112 पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल मुकेश और सिपाही अजय मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए आग पर काबू पा लिया। इन्हें उचित समय आने के बाद आला अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)