रेफ्रिजरेटर का कंप्रेशर फटने से लगी आग, फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 09:59 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के वीर भवन चुंगी, छोटी अनंतपुर कुटिया के सामने स्थित एक मकान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घर में रखा रेफ्रिजरेटर का कंप्रेशर अचानक फट गया। कंप्रेशर फटने के बाद मकान में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। मकान के अंदर दो गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के बावजूद मकान के अंदर रुक-रुक कर आग भड़क रही है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
वहीं मकान की मालिक सपना का कहना है कि उनको नहीं पता आग किस तरीके से घर में लगी। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर कर्मियों के अनुसार यदि थोड़ी भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि मकान के अंदर दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)