भिवानी के कलिंगा गांव में ठाकुर नसीब सिंह के नाम पर बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि भिवानी जिले के कलिंगा गांव में ठाकुर नसीब सिंह के नाम पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसमें विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री आज भिवानी जिले के गांव कलिंगा में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

एक नागरिक ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी व नए भवन बनाने की शिकायत करते हुए बताया कि स्कूल के भवन का 6 बार एस्टीमेट बनाया जा चुका है, लेकिन अभी तक भवन नहीं बनाया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए और स्कूल का भवन बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

गांव में बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को सख्त निर्देश दिए कि इसकी जांच करवाई जाए। सामान की गुणवत्ता को तुरंत चेक करें और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

महिला द्वारा गांव में नशे की समस्या से निदान के निवेदन पर मनोहर लाल ने भूतपूर्व सैनिकों का आह्वान किया कि वे इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अपने स्तर पर एक टास्क फोर्स बनाएं और इस कार्य को मिशन के रूप में लें। गांवों वालों को जागरूक करें और युवाओं को नशे की चपेट से बचाएं।

उन्होंने कहा कि नशे की समस्या एक सामाजिक बुराई है। सरकार नशे के खात्मे के लिए सख्त कदम उठा रही है। जो युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उनके सुधार के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर भी बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों, एनजीओ और सभी लोगों को भी सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी समाज के सहयोग से सफल हुआ। पहले हरियाणा में 1000 लड़कों पर 871 लड़कियों का लिंगानुपात था। आज 1000 लड़कों पर 923 लड़कियां हैं।

जिन परिवारों का पीपीपी नहीं बना है, उनके कार्ड बनवाएं सरपंच 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरूपाना, राजू पाना और स्वाई पाना के सरपंच अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ बैठक करें और जिन परिवारों का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है, उनके पीपीपी कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि अब पंचायतों को ग्रांट भी आबादी के अनुसार दी जाएगी। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य करवाएं किसान

मनोहर लाल ने किसानों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य करवाएं। इससे किसानों को अधिक फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पटवारी के माध्यम से गिरदावरी से संबंधित हस्ताक्षर प्राणली को समाप्त कर पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।

गांव में सफाई के लिए छोटे ट्रैक्टर ट्राली दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना पंचायतों का काम है। राज्य सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत गांवों को छोटे ट्रैक्टर ट्राली दिए जाएंगे ताकि वे गालियों में जाकर कचरा एकत्र कर सके। ग्रामीणों द्वारा गांव में खेल सुविधाओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि गांवों मे खेल सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

लगभग 15 बुजुर्गों की पेंशन ऑनलाइन बनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरूपाना, राजू पाना और स्वाई पाना में लगभग 15 बुजुर्गों की पेंशन ऑनलाइन अपने आप बनी है। सरकार ने गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंतोदय मेले भी लगाएं हैं। इसके तहत, इस गांव में भी 28 परिवारों का ऋण सेंक्शन किया गया था, जिसमें से 21 को ऋण मिल गया है।

इसके अलावा इस गांव में लगभग 6000 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इसमें से 3385 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस गांव में भी 89 लोगों ने बीमारी के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा लिया है, जिसके लिए लगभग 13.91 लाख रुपये की राशि अस्पतालों को दी गई है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मैरिट पर नौकरियां देने का काम किया। कलिंगा गांव में भी 51 युवाओं को नौकरियां मिली हैं। पहले युवा पढ़ाई में रूचि ही नहीं लेते थे, अब प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि बिना पढ़ाई के नौकरी नहीं मिलेगी। अब नौजवान पढ़ाई में रूचि लेने लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरक कलां गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण ने एक किस्सा सुनाया कि पहले की सरकार में पैसे से नौकरी मिलती थी, लेकिन इस सरकार में बिना पैसे नौकरी मिली है। पहले एक नौकरी के लिए 25 लाख रुपये देने पड़ते थे, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना पैसे और सिफारिश से नौकरियां मिल रही हैं।

मिट्टी के बर्तन में किया देसी लंच

प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करने की जो पहल शुरू की है, उसे नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष फील्ड दौरों की शुरुआत आज मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले से की। मुख्यमंत्री ने हरियाणवी संस्कृति से परिपूर्ण चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने इस दौरान मिट्टी के बर्तन में मोटे अनाज से बना भोजन किया। वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने की कड़ी में ही मनोहर लाल ने अन्न की खिचड़ी, चने की चटनी और देसी चुल्हे पर बनी रोटी का सेवन किया।

इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह, विधायक बिश्मभर वाल्मीकि, मोहन लाल कौशिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, जिला उपायुक्त नरेश नरवाल और विभिन्न गांवों के सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करे)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static