एक दूजे के हुए दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा, भाई की शादी में डिप्टी CM ने जमकर लगाए ठुमके (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 09:15 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : जजपा नेता दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई। जहां शादी समारोह में हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने अपने भाई की शादी में जमकर ठुमके लगाए। इस शादी समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उन्हे आशीर्वाद देने पहुंचे। उनके साथ हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय सहित कई मंत्रियों ने शादी समारोह में शिरकत की।

शादी समारोह में UP के पूर्व CM अखिलेश भी पहुंचे
इस शादी में हरियाणा सरकार के अलावा के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। सभी का जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्विजय के पिता अजय चौटाला ने स्वागत किया। शादी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो सुप्रीमो और दिग्विजय के दादा ओमप्रकाश चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला समारोह में नहीं पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण
