'हम मनीषा के परिवार के साथ हैं, कोई दबाव सहन नहीं किया जाएगा', टीचर हत्याकांड पर बोले दिग्विजय चौटाला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:39 PM (IST)

भिवानी : भिवानी का मनीषा हत्याकांड का मामला उलझता ही जा रहा है। इस मामले में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम सब मनीषा के परिवार के साथ खड़े हैं। शासन-प्रशासन द्वारा दबाव सहन नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बंद करना गलत है।
वहीं अब पिता संजय का सोशल मीडिया पर नया वीडियो आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने दबाव में आकर बयान दिया था। मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे इस बात का विश्वास नहीं है। मेरी बेटी को प्रशासन से गुहार है कि न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कमेटी व कमेटी ने मुझ पर दबाव डाला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)