महिला आयोग के नोटिस के बाद भी दिग्विजय चौटाला अपने बयान पर कायम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 04:53 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर सपना चौधरी को लेकर बयानबाजियां कर रहे हैं। इन्हीं बयानबाजियों पर अब दिग्विजय चौटाला को महिला आयोग ने नोटिस थमा दो दिन में जवाब देने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद दिग्विजय चौटाला का कहना है कि वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं, उन्होंने किसी महिला का कोई अपमान नहीं किया है। दिग्विजय बोले की 2 दिन के भीतर वो महिला आयोग को अपना जवाब भेज देंगे। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैंने किसी महिला का अपमान नहीं किया है, मैंने जो बयान दिया है उस बयान पर मैं अभी भी कायम हूं। मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो शब्द अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सपना चौधरी का सम्मान करता हूं। इस नोटिस के बाद मुझे भी हिरासत में भी लिया जा सकता है, मुझे जेल भी भेजा जा सकता है।'

सपना पर दिग्विजय का तंज- नाचने-गाने वाले ठुमके लगाकर दिलाएंगे भाजपा को वोट

महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन के बयान पर दिग्विजय ने कहा, 'कोई चीज मेरे लिए अश्लील हो सकती है वो उन्हें न लगती हो तो वो अलग बात है। वो मुझे ये बता सकती हैं कि मुझे क्या करना है? उन्होंने मुझे नोटिस भिजवाया है, मैं उसका जवाब दूंगा।'

सपना चौधरी पर टिप्पणी कर फंसे दिग्विजय चौटाला, महिला आयोग ने भेजा नोटिस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static