गणतंत्र दिवस से पहले सामने आई शहीद चौक की दुर्दशा, चौक की ग्रिल और टाइलें टूटी...खुले तार बन सकते हादसा की वजह
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 03:08 PM (IST)
टोहाना(सुशील): टोहाना शहर के शहीद चौक की दुर्दशा गणतंत्र दिवस से पहले सामने आई है। हिसार, चंडीगढ़ और फतेहाबाद मार्ग को जोड़ने वाले इस तिराहे पर स्थित चौक की ग्रिल और टाइलें टूटी हुई हैं, जबकि बिजली के खुले तार बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
चौक में लगे फव्वारे बंद पड़े हैं और चारों ओर बड़ी-बड़ी घास उग आई है। कुछ दिन पहले एक ट्रक की टक्कर से चौक की टाइलें और ग्रिल टूट गई थीं, लेकिन नगर परिषद ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है, जिससे शहीद चौक की सुंदरता प्रभावित हो रही है।
गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नलवा से विधायक रणधीर पणिहार टोहाना आएंगे। वे ध्वजारोहण से पहले शहीद चौक पर पहुंचकर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। ऐसे में चौक की वर्तमान स्थिति समारोह की गरिमा को कम कर रही है।
इस संबंध में कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष संजय ठरवा ने प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहीदों को सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन टोहाना का शहीद चौक उपेक्षा का शिकार है। ठरवा ने टूटी ग्रिल, टाइलों, खुले बिजली के तारों और बंद फव्वारों का जिक्र करते हुए इसे बड़े हादसे का निमंत्रण बताया।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर कम से कम चौक की ओर ध्यान दिया जाए और इसकी मरम्मत व रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इस बारे में जब नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल से बात करनी चाही तो उनका फोन बंद आ रहा है जबकि नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार ने फोन नहीं उठाया।