गणतंत्र दिवस पर सीएम सैनी गुरुग्राम में करेंगे ध्वजारोहण, नए जिले हांसी में ये नेता फहराएंगे तिरंगा, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यभर में आयोजित होने वाले समारोहों को लेकर ध्वजारोहण करने वाले गणमान्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। इस संबंध में राजनीतिक एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा सभी उपायुक्तों और उप-मंडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर सांसदों, मंत्रियों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं उपमंडल स्तर पर विधायक, जिला परिषद चेयरमैन, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि समारोह की अध्यक्षता करेंगे। गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, नए जिला बने हांसी में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर तिरंगा फहराएंगे।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित गणमान्य अतिथि किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो संबंधित उपायुक्त, एसडीएम या तहसीलदार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी जिलों में गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

देखें राज्य में ध्वजारोहण की सूची

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static