दिनेश हत्याकांड: रास्ते को लेकर चचेरे भाई से हुई थी कहासुनी, इसी रंजिश के चलते उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 01:12 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले की देशराज कॉलोनी में दिनेश हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पांच अक्टूबर की शाम कॉलोनी में संदीप के साथ खड़ा था, इसी दौरान मृतक दिनेश का चचेरा भाई बिजेंद्र वहां पर आया। संदीप के साथ बिजेंद्र की रास्ते को लेकर जगड़ा हो गया। इसके बाद बिजेंद्र वहां से चला गया था। इसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सुखबीर की डेयरी में बने ऑफिस पर बिजेंद्र की तलाश में गए, वहां पर बिजेंद्र नहीं मिला तो ईट से वार कर शीशा तोड़ दिया और सुखबीर के सिर में चोट मारकर आरोपी वापस अपने घर आ गए। इसके बाद जब दिनेश, बिजेंद्र अपने परिवार के साथ आरोपियों के घर उलाहना देने आए तो गोली मारकर दिनेश की हत्या कर दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static