हुक्का बार्स को बन्द करने के लिए डीजीपी से मिले दीपांशु बंसल, कार्यवाही का मिला आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 03:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल के नेतृत्व में अभिनव गुप्ता समेत शिष्टमंडल ने जिला पंचकूला समेत हरियाणा प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार्स को बन्द करने की मांग करते हुए डीजीपी हरियाणा को पुलिस मुख्यालय में मिल ज्ञापन देकर इस सारे मामले में हुक्का बार्स की रोकथाम के लिए विशेष फोर्स बनाकर दोषी व लिप्त अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच करने की मांग की है।दीपांशु बंसल ने बताया कि डीजीपी ने उन्हें इस मामले में आगामी सख्त कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है,मामले को डीजीपी ने बड़ी गम्भीरता से सुना और हल के लिए आश्वस्त किया।

दीपांशु बंसल का आरोप है कि पुलिस प्रशासन व ड्रग्स विभाग की मिलीभगत से जिला पंचकूला में 3 दर्जन से ज्यादा हुक्का बार्स अवैध रूप से चल रहे है।पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बैन रखने के आदेशों के बाद भी इस नशा कारोबार पर कोई पाबंदी नही है।जहां तो एक तरफ निकटवर्ती चंडीगढ़ में हुक्का बार्स पर शिकंजा कसा जा रहा है,पंजाब में बैन को नियंत्रित करने के लिए विशेष कानून है तो इधर हरियाणा सरकार व जिला पंचकूला प्रशासन मूकदर्शक बने बैठा है।ज्ञात रहे पहले भी हाईकोर्ट द्वारा परमानेंट टास्क फोर्स बनाने के आदेश दिए गए थे परन्तु एसटीएफ ने भी कोई कार्यवाही नही की। बंसल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों ने शर्म की सभी परिकाष्ठाओं को पार कर लिया है और निजी स्वार्थ में युवाओ को नशे की लत लेने के लिए छोड़ दिया है।दीपांशु ने सवाल किया है कि जब हाईकोर्ट के बैन रखने के आदेश है,सरकार के दावे भी बन्द के है तो वही ड्रग्स विभाग ने आरटीआई में सूचना देकर उन्हें बताया है किसी हुक्का बार को परमिशन नही तो इतने हुक्का बार कैसे चल रहे है।

बंसल का कहना है कि हाईकोर्ट, राज्य सरकार समेत सभी आदेशो की सरेआम अवेहलना यह दर्शाता है कि नशा कारोबारियों,पुलिस प्रशासन व ड्रग्स विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को प्रभावशाली सत्तासीन लोगो का संरक्षण प्राप्त है।दीपांशु बंसल ने 24 अप्रेल 2019 को ड्रग्स विभाग से जिला पंचकूला में चल रहे हुक्का बार्स को विभाग द्वारा दिए गए अनापत्ति पत्रों,परमिशनो,परमिटिड व नान परमिटिड फ्लेवर्ज समेत दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की है जैसे अनेको बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी जिसमे जानकारी दी गई कि जिला पंचकूला में कोई हुक्का बार परमिटिड नही है।ऐसे में हुक्का बार्स का चलना चिंता का विषय है। 

नशा कारोबारियों का अड्डा बन अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार्स को बन्द करवाने के लिए युवा नेता दीपांशु बंसल काफी समय से हर सम्भव प्रयास कर रहे है।इसको लेकर वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से आवाज उठा चुके है,जहां राज्य सरकार ने पूर्ण रूप से विभिन्न कानूनों के अंतर्गत बैन होने का दावा किया है जिसको लेकर कोर्ट ने बैन रहने के आदेश दिए हुए है।इसके साथ ही जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,डीजीपी,ड्रग्स कंट्रोल विभाग समेत सूबे के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भी अवगत करवा चुके है।वही,हाईकोर्ट के आदेशों के बाद स्थानीय प्रशासन में डीसीपी,ड्रग्स विभाग,डीसी आदि को अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार्स की लिस्ट,फोटो समेत अवगत करवा चुके है।हाल ही में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक ड्रग्स पैडलर द्वारा विभिन्न हुक्का बार्स में कोकेन समेत अन्य ड्रग्स को बेचने व कारोबार बढ़ाने से यह साबित हो गया है कि विभिन्न हुक्का बार्स में नशों का कारोबार सरेआम चलता है।

पीजीआई ने एक रिपोर्ट में कहा, फ्लेवर्ड हुक्का युवाओ के लिए जानलेवा 
दीपांशु बंसल ने बताया कि पीजीआई ने भी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्लेवर्ड हुक्के का सेवन युवाओ के लिए जानलेवा है।इससे ओरल कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी का खतरा है जिसका असर आने वाले समय मे देखने को मिलेगा।साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इन हुक्को के सेवन से युवाओ की मौतों में भी केंसर के कारण बढ़ोतरी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static