रोहतक के सांपला सीडीपीओ ऑफिस में मिला युवक का शव, सिर व मुंह पर मिले चोट के निशान
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:00 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक युवक का शव मिला है। जिसके सिर में चोट मार कर हत्या की गई है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर एफएसएल टीम व डीएसपी राकेश मलिक मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
निजी कंपनियों में काम कर चुका है मृतक
डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि मृतक की जेब से एक डायरी मिली है। उस डायरी के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्यामलाल के रूप में हुई है। डायरी में लिखे फोन नंबरों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में श्यामलाल की सिर में चोट मार कर हत्या की गई है। मृतक युवक कई निजी कंपनियों में काम कर चुका है। पुलिस सभी जगह जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)