VIDEO: अनाज मंडी में बैठे आढ़तियों को अनियंत्रित कार ने मारी सीधी टक्कर, दूर तक घसीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:02 PM (IST)
गुहला/चीका (कपिल) : चीका अनाज मंडी में शनिवार को आपस में बातचीत कर रहे थे आढ़तियों पर अनियंत्रित कार ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमें अनियंत्रित कार काफी दूर तक लोगों को घसीटते हुए चलती रही। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कार की टक्कर से कई लोग घायल हो गए हैं। जिंहें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस अनियंत्रित कार की गति इतनी तेज थी कि दो लोग तो कार के बोनट पर ही गिर गए और गिरे हुए लोगों को अपने बोनट पर ही लगभग 100 मीटर घसीटती रही। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बहरहाल घायलों का अभी उपचार चल रहा है जबकि कार चालक के खिलाफ शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)