निदेशालय ने डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के समय में किया बदलाव, अब इस टाइम लगेगी क्लासे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:40 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : शिक्षा निदेशालय ने जिला स्थित डबल शिफ्ट में चलने वाले राजकीय स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब इन स्कूलों में 1 मार्च से पहली पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली में दोपहर 12.45 से शाम 6.15 बजे तक क्लास लगेंगी। यह समय सारणी नवम्बर तक लागू रहेगी। आगामी विंटर सीजन में इसमें फिर बदलाव किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार निदेशालय के निर्देश पर विंटर यानि दिसम्बर से फरवरी तक प्रथम पाली सुबह 7.55 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली 12.40 से 5.15 तक लगेगी। पहली पाली में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ा जाएगा। जबकि दूसरी पाली में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को, जिससे उन्हें दिक्कतों सामना न करना पड़े। निदेशालय ने सभी स्कूल मुखियाओं को अभी से उक्त समय सारणी के अनुसार तैयारी करने का निर्देश जारी किया है।

जिले में मौजूदा समय में प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी, सीनियर सकेंडरी स्कूलों को मिलाकर करीब 350 राजकीय स्कूल हैं। इनमें से 50 ऐसे स्कूल हैं, जहां डबल शिफ्ट में क्लास लगाए जा रहे हैं। यहां करीब 10 हजार के आसपास छात्र अध्ययनरत हैं। इनके लिए पहली पाली सुबह करीब 8 बजे से लगभग 1 बजे और दूसरी पाली 1.30 बजे से करीब 7 बजे तक लगाई जा रही हैं। इससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी पाली में पढऩे वाले छात्रों की छुट्टी के समय तक अंधेरा छा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इसलिए अब इनके समय में बदलाव किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static