पहली से 8वीं तक की परीक्षा को लेकर शिक्षा निदेशालय ने किया बदलाव, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:36 AM (IST)

फरीदाबाद (महावीर गोयल) : अब पहली से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा रविवार को नहीं होगी। एक सप्ताह पहले जारी डेटशीट में 22 मार्च को भी परीक्षा रखी गई थी जबकि 22 मार्च को रविवार है। निदेशालय की ओर से सोमवार देर शाम नई डेटशीट जारी की गई। नई डेटशीट के तहत 17 से 25 मार्च तक परीक्षाएं होंगी। 22 मार्च वाली परीक्षा अब 24 मार्च को होगी। 24 मार्च वाली परीक्षा 25 मार्च को होगी। वहीं 22 मार्च को रविवार और 23 मार्च को शहीदी दिवस पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 

शिक्षा निदेशालय के बदलाव के बाद नए डेटशीट के अनुसार पहली से 5वीं तक 19 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 20 मार्च को हिंदी, 21 मार्च को गणित का पेपर होगा। वहीं तीसरी से 5वीं कक्षा तक 25 मार्च को ईवीएस का पेपर होगा। पहले ईवीएस का पेपर 24 मार्च को होना था। वहीं छठी कक्षा का 17 मार्च को हिंदी विषय की, 18 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 19 मार्च को संस्कृत/पंजाबी विषय की परीक्षा कराई जाएगी।

20 मार्च को विज्ञान, 21 मार्च को ड्रॉइंग, होम साइंस, 24 मार्च को सोशल साइंस की परीक्षा होगी  जबकि 25 मार्च को गणित का पेपर होगा। 17 मार्च को 7वीं कक्षा का अंग्रेजी, 18 मार्च को साइंस, 19 मार्च को गणित, 20 मार्च को संस्कृत, पंजाबी विषय की परीक्षा होगी। 21 मार्च को सोशल साइंस, 24 मार्च को हिंदी और 25 मार्च को ड्रॉइंग/ होम साइंस की परीक्षा होगी। 8वीं कक्षा में 17 मार्च को गणित, 18 मार्च को हिंदी, 19 मार्च को अंग्रेजी, 20 मार्च को सोशल साइंस, 21 मार्च को संस्कृत व  पंजाबी विषय की परीक्षा होगी। 24 मार्च को ड्रॉइंग व होम साइंस की परीक्षा होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static