हरियाणा में धर्मांतरण का ''गंदा खेल'', महिला सहित 2 बच्चों का बदलवाया धर्म... पुलिस ने आरोपी को दबोचा
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:25 AM (IST)

नूंह: नगीना खंड के गांव मालब में एक महिला व उसके 2 नाबालिग बच्चों के मतांतरण का नया मामला सामने आ गया। महिला ने इस मामले में एस.पी. को व्हाट्सएप पर नूंह में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है जिस पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 2008 में छुट्टन के साथ हुई थी जो नूंह में मिस्त्री का काम करता था। वह भी अपने पति के साथ आकर नूंह में रहने लगी और दोनों मजदूरी कर अपने परिवार को चलाने लगे।
इस दौरान उसे एक लड़का व एक लड़की हुई। उसके पति ने नशे में 2019 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी जिसके बाद वह नूंह में अकेली अपने बच्चों के साथ रहने लगी। कुछ समय बाद उसका पति छुट्टन जेल से छूटकर आ गया और बच्चों व उसे मारने-पीटने लगा। एक दिन उसके पति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की जिससे जैसे-तैसे उन्होंने अपने आपको बचाया। इस घटना के बाद उसका पति उन्हें छोड़कर वहां से बला गया। उसके अकेले रहने का पता पलने पर गांव मालब निवासी आजम पुत्र कमरुद्दीन उससे मिलने आया जिसे वह जानती थी।
आजम ने उससे कहा कि वह उससे प्यार करता है और उसके बब्बों का ख्याल रखेगा। आजम उसे व उसके बन्नों को लेकर नोएडा, फिर वहां से पानीपत ले गया, कुछ दिन बाद फूलबाग भिवाड़ी राजस्थान में किराए के मकान में रहने लगे।
जून 2070 में आजम अपने गांव मालब से एक मौलाना को लेकर भिवाड़ी आया और डरा-धमकाकर इस्लाम कबूल करनेके लिए दबाव डाला तथा कई बार कलमा पढ़वाकर इस्लाम में उनका धर्मांतरण कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आजम ने उससे निकाह के समय कहा कि वह और उसके बच्चे अपना धर्म मानना जारी रख सकते हैं, उसे कोई आपत्ति नहीं है। कुछ दिन बाद वे नूंह में रहने लगे, एक दिन आजम ने उसके घर में बने मंदिर तथा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से धर्मांतरण के मामले में हरियाणा में बनाए गए कानून के तहत जिले में पहली कार्रवाई इस मामले में की गई।