फर्जीवाड़े का खुलासा: युवाओं को नौकरी, चेयरमैन पद व लोन माफी का झांसा देकर करता था ठगी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:59 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : मुरथल पुलिस ने गांव नांगल खुर्द के पास स्थित टी.डी.आई. एस्पानिया में फर्जीवाड़े के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाल बत्ती और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाले मनीष नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देव नगर का रहने वाला है और युवाओं को नौकरी, निगमों में चेयरमैन पद और बैंकों से लोन माफ करवाने का झांसा देकर ठगी करता था।
मुरथल थाना में तैनात एस.आई. तेज प्रकाश को सूचना मिली कि टी.डी.आई. एस्पानिया में एक युवक लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो के साथ संदिग्ध रूप से खड़ा है और युवाओं को झांसा देकर ठगी कर रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा और आरोपी मनीष को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की गाड़ी पर काली फिल्म लगी हुई थी और उस पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी थी। जब पुलिस ने उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी प्रमाण नहीं दे सका। पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की चैसिस नंबर से जांच की, तो खुलासा हुआ कि यह गाड़ी लखनऊ से चोरी की गई थी।
गाड़ी से मिले अहम दस्तावेज, 15 पहचान पत्र बरामद
पुलिस ने आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले: 15 पहचान पत्र, जिन पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, सी-विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली लिखा हुआ था। एक सर्विस बुक, जिस पर साहिल ग्रुप-सी लिखा था। कई रिज्यूम और अन्य कागजात, जो युवाओं को नौकरी दिलाने के झूठे दावे को साबित कर रहे थे।
खुद को बताता था ‘बड़ा अधिकारी’, सैटिंग कर करता था ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीष ने खुलासा किया कि वह रेस रिलेशंस बोर्ड ऑफ पावर में सचिव के पद पर होने का झूठा दावा करता था। उसने बताया कि वह युवाओं को धांधली से सरकारी नौकरियां दिलाने, सैटिंग से किसी निगम में चेयरमैन बनवाने और बैंकों से लोन माफ कराने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था।
पुलिस ने किया केस दर्ज, 2 दिन की रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)