गोहाना में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत, UP का रहने वाला था मृतक...इस वजह से हुआ हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 08:09 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के चौधरी देवीलाल  शुगर मिल आहुलाना में काम करने आए एक मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है।  मृतक की पहचान मौसम यूपी के नगीना जिला बिजनौर के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि लगातार दो तीन से हो रही बारिश से शुगर मिल में ही बने कमरे में पानी टपकने के बाद मृतक मौसम प्लास्टिक की पन्नी बिछाने छत पर चढ़ा था। वहां बिजली की वायर खुली होने के कारण लोहे के पाइप में बिजली करंट होने से वह अनजान था। युवक मौसम ने जैसे ही लोहे की पाइप को हटाना चाहा उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। शव को नागरिक हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और उसके बाद मृतक के परिजनों को भी जानकारी दी गई।

मृतक के एक साथी मजदूर और ठेकेदार रामनिवास ने बताया कि मेरी कंपनी द्वारा आहुलाना शुगर में मिल में काम चल रहा है। वहीं दोपहर एक बजे के करीब जब यह लंच करने आए तो वहां बने कमरे की छत से बरसात के कारण पानी टपक रहा था। वहां लड़कों ने जब प्लास्टिक की पन्नी छत पर बिछाने की कोशिश की जो मौसम था वह छत पर चढ़ा जब उसने एक लोहे की पाइप को हटाना चाहा तो वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। मृतक मौसम यूपी के नगीना का रहने वाला था। उनके घर वालों को सूचना दे दी है। कैथल की रामनिवास नाम से कंपनी है जो शुगर में मिल में काम का ठेका लिया हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static