Haryana: बासमती चावल की गुणवत्ता जांच के लिए इस शहर में बनेगी टेस्टिंग लैब
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 06:59 PM (IST)

करनाल : बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) की ओर से बुधवार को करनाल के होटल नूर महल में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में देशभर के चावल निर्यातकों ने भाग लेकर नए देशों में बासमती चावल के निर्यात की संभावनाओं और मौजूदा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।
APEDA के चेयरमैन अभिषेक देव और डॉ. तरुण बजाज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बासमती चावल की गुणवत्ता जांच को और सुलभ बनाने के लिए उत्पादन क्षेत्रों में आधुनिक टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएंगी। इसके तहत एक लैब करनाल में और दूसरी अमृतसर में खोली जाएगी, जिससे निर्यातकों को कम लागत पर टेस्टिंग की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल समेत कई प्रमुख निर्यातक शामिल हुए। अभिषेक देव ने कहा कि भारत का बासमती चावल विश्व स्तर पर गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है, और उद्देश्य यह है कि निर्यात को नए बाजारों तक विस्तारित कर किसानों और उद्योग दोनों को लाभ पहुंचाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)