पराली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, दर्जनों टीमें कर रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर नजर
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:43 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : पराली प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन रेड अलर्ट पर है। जिसकी निगरानी के लिए दर्जनों टीमें बनाई गई हैं जो, चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। वही पराली प्रबंधन करने पर जिले के 50 हजार किसानों को अनुदान में 30 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी बीच चल रहे सीजन में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पराली जलाने का एक मामला भी प्रकाश में आ गया है।
डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर कर्म सिंह ने बताया कि इस बार 3.20 लाख एकड़ में धान की फसल लगाई गई है। पराली प्रबंधन के लिए 3 हजार सीडर व 150 बेलर यानी पर्याप्त मात्रा में मशीनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी किसान पराली जलाता मिला तो 5 हजार से 30 हजार रूपये तक का जुर्माना, FIR और 2 साल तक फसल MSP पर नहीं बेच सकेगा।
डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण न होना यानि तमाम सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। पिछले साल 180 किसानों की रेड एंट्री कर 74 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 1 लाख 80 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया। उन्होनें कहा कि प्रशासन इस बार पहले से भी ज्यादा मुस्तैद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)