जिला जेल प्रशासन ने चलाया ‘ग्रीन जेल, क्लीन जेल’ अभियान, कैदियों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 04:31 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक): फरिदाबाद जिला जेल प्रशासन ने जेल और पर्यावरण को साफ और प्रदुषण रहित बनाने के लिए एक नई पहल ‘ग्रीन जेल, क्लीन जेल’ की शुरुआत की है। जिसके तहत जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदी ने जेल कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। जेल सुपरीटेंडेंट संजीव कुमार की मानें तो उनका कहना है कि कैदी हो या कर्मचारी या अधिकारी सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है और यह मुहिम इसी सोच के साथ शुरू की गई है।

PunjabKesari, District, Administration, green, jail

उन्होंने बताया कि जेल में बंद 2500 कैदियों और 500 कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर 3 हजार पौधे लगा कर एक नई शुरुआत की है। वहीं बताया कि इतना ही नहीं पौधे लंबे समय तक जीवित रहे, इसको लेकर सभी ने एक-एक पौधा गोद लिया, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी गोद लेने वाले अधिकारी, कर्मचारी और कैदी की होगी। इस मौके पर डिप्टी जेलर संदीप कुमार और सचिन शर्मा समेत सभी कैदी और जेल कर्मचारी मौजूद रहे।

PunjabKesari, District, Administration, green, jail


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static