21 जून अंतररष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जिला वाइज कौन-कौन गणमान्य होंगे मौजूद, लिस्ट जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : हर साल की तरह 21 जून को मनाया जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश सरकार के सांसद-मंत्री किस-किस जिले में शिरकत करेंगे, इसके लिए प्रदेश सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है।
यहां देखें लिस्ट-
इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज अपने गृह जिला अंबाला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अनिल विज को पहले यमुनानगर जिले में मुख्य अतिथि बनाया गया था, लिस्ट भी जारी हो चुकी थी, जिसमें प्रदेश के शिक्षा, वन और पर्यटन मंत्री को अंबाला तथा अनिल विज को यमुनानगर में पहुंचना था लेकिन बाद में दोनों इन वरिष्ठ मंत्रियों को इनके गृह जिले दे दिए गए। यानि यमुनानगर में अब कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथि के तौर पर उनके साथ नायब सिंह सैनी होंगे तथा अनिल विज अपने गृह जिला अंबाला में ही इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि प्रदेश के आयुष- स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज मंत्री बनने के बाद पहले दिन से ही योग के प्रति बेहद समर्पित भाव रखते आए हैं। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय आयुष मंत्री को आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी को बढ़ावा देने को लेकर कई सुझाव भी लिखित रूप में भेजे हैं। विज का कहना है कि हमारी यह प्राचीन स्वास्थ्य पद्धतियां जीवन के शारीरिक- मानसिक- नैतिक और आध्यात्मिक तलों के रचनात्मक सिद्धांतों के साथ-साथ व्यक्ति के सद्भाव का निर्माण करती है और यह एलोपैथिक से कहीं बेहतर और सस्ता इलाज है। उन्होंने प्रदेश में आयुष विभाग के अधिकारियों को हाल ही में निर्देश भी जारी किए हैं कि जनता को जागरूक करने के लिए अपने स्तर पर विभाग इश्तेहार भी निकालें।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पंचकूला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा उनके साथ सम्माननीय अतिथि के तौर पर सरदार संदीप सिंह शिरकत करेंगे। कुरुक्षेत्र में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता शामिल होंगे। भिवानी में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के साथ सम्माननीय अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स शिरकत करेंगे। पलवल में परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, चरखी दादरी में सांसद अरविंद शर्मा, महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में डॉ0 बनवारी लाल, हिसार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, झज्जर में मंत्री ओ पी यादव, कैथल में अनूप धानक, रेवाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह, नूह में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी। फतेहाबाद में बिजली मंत्री चौ0 रंजीत चौटाला मुख्य अतिथि तथा हिसार सांसद चौ0 बिरेंदर सिंह सम्माननीय अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। रोहतक में सांसद रमेश कौशिक तथा कमल गुप्ता तथा शिरकत करेंगे। जींद में कमलेश ढांडा मुख्य अतिथि तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सम्माननीय अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सोनीपत में कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ सम्माननीय अतिथि के तौर पर कार्तिकेय शर्मा शामिल होंगे।
पूरी दुनिया को योग के माध्यम से एक धागे में पिरोना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार योगा दिवस की थीम वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। यह थीम वसुधैव कुटुम्बकम के आधार पर रखा गया है। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। 21 जून का यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।जिसके बाद 21 जून को "अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को "अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमन्त्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में साफ किया था कि योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।" देश के प्रधानमंत्री के इस बेहतरीन पहल के बाद से 193 सदस्य देशों में से 177 सदस्यों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी थी और इसमें सबसे अधिक खुशी की बात यह थी कि प्रथम बार विश्व योग दिवस के अवसर पर 192 देशों में योग का आयोजन किया गया जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ एक जगह पर 35,985 लोगों के योग करने को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल भी हो चुका है। इसके साथ ही सबसे अधिक 84 देशों के लोगों के एक जगह पर योग करने का विश्व कीर्तिमान भी बना था। इस तरह भारत में एक दिन में योग से जुड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हुए हैं।