हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी, 10वीं के सर्टिफिकेट में विषयों की जगह आ रहे अटपटे नाम

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 09:24 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। वेबसाइट से दसवीं पास कर चुके विद्यार्थियों की अटपटी मार्कशीट डाउनलोड हो रही हैं। ऑनलाइन मार्कशीट में विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हैं। इससे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने का अंदेशा बना है। मामले की भनक बोर्ड मुख्यालय के अधिकारियों को भी लगी है। हालांकि बोर्ड ने अधिकारिक तौर पर वेबसाइट हैक होने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की।

दसवीं की कक्षा में पढ़ने वाले सोनू, सुनील ने बताया कि प्राप्तांक के विवरण में दर्शाये गए विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हुए हैं। प्राप्त अंकों और उसके नीचे परिणाम में भी गलत आंकड़े दर्शाए गए हैं।  डॉ. वीपी यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालयों में भेजे जा रहे हैं। स्कूल से ही विद्यार्थी को अंक तालिका प्राप्त होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static