गुड़गांव की स्वच्छता जांचने के लिए खुद मैदान में उतरे मंडलायुक्त, इन बिंदुओं पर फोकस करने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 08:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तीन बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, पहली सभी एरिया में ट्रैक्टर ट्राली के समीप कूड़ा नहीं पड़ा होना चाहिए, साथ ही कोई बाहर डालने का प्रयास करें तो पहले उसे समझाएं अगर फिर भी ऐसा करें तो उसका चालान किया जाए तथा तीसरी बात पॉलीथिन के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाओ। उन्होंने यह बात गुरुवार की को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में स्वच्छता को लेकर प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। डीसी अजय कुमार व नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया भी बैठक में मौजूद रहे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मंडल आयुक्त ने बैठक में प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार स्वच्छता से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी शुक्रवार की सुबह अपने अपने एरिया में स्वच्छता से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कचरा संवेदनशील केंद्रों (जीवीपी) का गूगल लोकेशन के साथ ग्रुप में फोटो शेयर करेंगे। यह कार्य सात बजे तक हो जाना चाहिए, इसके उपरांत सभी ट्राली पर एक एक स्वच्छता कर्मी होना चाहिए जोकि लोगों को कचरा ट्राली में डालने के लिए प्रेरित करे। 

 

आरसी बिढ़ान ने कहा कि सभी जीवीपी और सेकंडरी पॉइंट्स की प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त गाड़ियां भी लगाई जाए। बैठक के उरान्त उन्होंने शहर के सेक्टर 15, 31 व 40 आदि इलाकों का दौरा किया और जीवीपी-सेकंडरी पॉइंट्स का निरीक्षण किया। नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया ने बताया कि स्वच्छता को लेकर सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं और अगले 10 दिनों के भीतर इन कार्यों का परिणाम भी दिखेगा।

 

इस अवसर पर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव, एचएसएएमबी के क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन, जॉइंट कमिश्नर प्रीतपाल सिंह, डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार व जीमडीए की जॉइंट सीईओ सुमन भांखड़ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static