बड़ी खबर: 11 दिन बाद मिल ही गई Model Divya Pahuja की लाश, टोहाना नहर से बरामद हुआ शव

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 03:37 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणा के गुरुग्राम हुए दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। दिव्या पाहुजा का शव टोहाना के पास कुदनी हेड से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि पटियाला के पास मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी फेंके जाने की बात सामने आने के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम व गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने खनौरी और टोहाना के बीच भाखड़ा नहर में सर्च अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान एक महिला की डेड बॉडी कुदनी हेड के पास भाखड़ा नहर के हेड से मिली। जिसकी शिनाख्त हाथ पर बने टैटू से दिव्या के रूप में हुई। दिव्या पाहुजा के शव को कुदनी हेड से निकालने के बाद टोहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहा से शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा क्योंकि दिव्या का शव पूरी तरह से गल चुका है जिसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि 2 जनवरी को दिव्या की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिर आरोपियों ने उसके शव को पटियाला की नहर में फेंक दिया गया था। दिव्या की लाश पटियाला से लगभग 100 किमी दूर टोहाना के कुदनी हेड में तैरता हुआ मिला। शव की हालत बेहद खराब स्थिति में थी। दिव्या के सिर के सारे बाल झड़ चुके थे। शव को बाहर निकाल पुलिस ने दिव्या की मां को मौके पर बुलाया। दिव्या की पीठ और हाथ पर बने टैटू और उसके कपड़ों से शव की पहचान की गई। वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ हुक्म चंद कौशिक व सीन आफ क्राइम के इंचार्ज डॉक्टर जोगिंद्र के समक्ष शव निकाला गया जिसके बाद सीन आफ क्राइम टीम ने आगामी कार्यवाही की है। 

PunjabKesari

गुरुग्राम पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिव्या पाहुजा मर्डर मामले में आज गुरुग्राम पुलिस साढ़े 3बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस दिव्या के शव की बरामदगी को लेकर पूरी जानकारी देगी। पुलिस आरोपी बलराज गिल की पूछताछ का भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करेगी। बलराज गिल ने ही दिव्या के शव को ठिकाने लगाया था।

डीएसपी शमशेर सिंह ने इस मामले की सूचना देते हुए बताया कि गुरुग्राम में दिव्या पाहुजा की हत्या की गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में आरोपी बलराज को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसने पटियाला नहर में उसका शव फेंका था। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम फतेहाबाद पहुंची थी। आज दिव्या का शव नहर में बहता हुआ दिखा। जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। गोताखोर ने बताया पिछले करीब 10 दिन से शव की तलाश कर रहे थे जिसे आज बरामद कर लिया है, आगामी कार्यवाही जारी है। जोगिंद्र ने बताया कि मृतका के सिर में चोट का निशान है जो गोली का लग रहा है। अभी सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करेगी तथा बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static